ये पढ़ें: OnePlus कम दामों पर जल्दी ही भारत में लाएगा OnePlus Nord 2T; लॉन्च टाइमलाइन और कीमतें लीक

Redmi Note 12 कब होगा लॉन्च ?

Digital Chat Station (डिजिटल चैट स्टेशन) ने अपनी नयी पोस्ट में Redmi Note 12 के लॉन्च और डिज़ाइन के बारे में कहा है और साथ ही कैमरा स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया है। इस पोस्ट के अनुसार Redmi Note 12, इस साल के बाद के छह महीनों में ही आएगा, जो कि अगले महीने से शुरू हैं। और ये पहले चीन और उसके ठीक बाद भारत में 2022 में लॉन्च होगा। 

Redmi Note 12 स्पेसिफिकेशन 

इस नए स्मार्टफोन को लेकर उनका कहना है कि इसका डिज़ाइन Redmi Note 11 से प्रेरित होगा, लेकिन उसमें कुछ नए बदलाव ज़रूर नज़र आएंगे। इसके अलावा इनकी रिपोर्ट के अनुसार Redmi Note 12 में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा मैक्रो सेंसर हो सकता है।  इसके अलावा फ़ोन में आगे की तरफ बिना कर्व डिज़ाइन के फ्लैट डिस्प्ले होगी और साथ ही सेल्फी कैमरा स्क्रीन के बीच में पंच-होल कटआउट में होगा। अब अगर Redmi Note 11 के डिज़ाइन की तरफ ध्यान दें, तो वो ही कुछ ऐसा ही है। साथ ही इसमें भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद हैं। इसमें भी इसमें भी 13MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले के बीच में ही है।  

Δ