यह भी पढ़े :- Apple TV 4K भारत में 14,900 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ

OnePlus टीवी 55 Y1S Pro स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus टीवी Y1S Pro में आपको 55-इंच की 4K UHD डिस्प्ले मिलेगी, इसमें Gamma Engine भी होगा जिससे आपकी वीडियो क्वालिटी और बेहतर होगी। साथ ही इसकी डिस्प्ले HDR10+, HDR10, और HLG को सपोर्ट करेगी। टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको स्मूथ कंटेंट देखने को मिलेगा। यह टीवी प्रीमियम तथा स्टाइलिश बेज़ेल- लेस डिजाइन पर बना है। इसमें 24W के दो फुल रेंज स्पीकर है, जिसमें आपको Dobly Audio सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 3x HDMI 2.1 (1x eARC), 2xUSB 2.0, ऑप्टिकल, ईथरनेट, ड्यूल- बैंड Wi-Fi, और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो टीवी में एंड्राइड 10 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें OnePlus’ OxygenPlay 2.0 interface भी उपलब्ध है। OnePlus टीवी में आपको 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें आपको Google Assistant, Alexa, and Chromecast जैसे फीचर्स भी मिलेंगें। इसी के साथ ही यह OnePlus टीवी आपके बाकी के OnePlus डिवाइस के साथ भी आसानी से कनेक्ट हो जायेगा, जैसे आपका फोन या हेडफोन इत्यादि। टीवी में आपको गेम मोड एक्सेस के लिए Auto low latency mode (ALLM) भी दिया जायेगा।

कीमत तथा उपलब्धता

यह भी पढ़े :- OnePlus का फ़ोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, जल्दी ही होगा लॉन्च

Δ