ये पढ़ें: iOS यूज़र्स को भारत में इस कीमत पर मिल सकता Twitter Blue सब्सक्रिप्शन

कीमतें और उपलब्धता

Moto X40 को काले (Smoky Black)और नीले (Tourmaline Blue) रंग के विकल्पों में पेश किया गया है। इसमें चार स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिनकी कीमत आप नीचे देख सकते हैं।

8+128GB – 3399 युआन (लगभग 40,300 रूपए) 8+256GB – 3699 युआन (44,000 रूपए) 12+256GB – 3999 युआन (लगभग 47,500 रूपए) 12+512GB – 4299 युआन (लगभग 51,000 रूपए)

ये पढ़ें: भारत में जनवरी में लॉन्च होगा iQOO 11, लेकिन Pro वैरिएंट के दर्शन नहीं होंगे

Moto X40 स्पेसिफिकेशन

Moto X40 का सबसे ख़ास फ़ीचर ये है कि इसमें आपको 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यहां फ़ास्ट चार्जिंग भी 125W की है। रही अन्य फीचरों की बात, तो फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर बाकी फ़ीचर भी आपको निराश नहीं करते हैं। Moto X40 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 10-बिट OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो HDR सपोर्ट, DC डिमिंग और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ यहां दिया गया है। इस डिस्प्ले में ही आपको बायोमेट्रिक सुरक्षा के चलते इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फ़ोन में 8 Gen 2 चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें भी Android 13 ही है, जिस पर MyUI 5.0 स्किन मिलेगी। ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी सेंसर, 50MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP के टेलीफ़ोटो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के शौकीनों के लिए यहां कंपनी ने पंच-होल कटआउट में 60MP का सेंसर फिट किया है। साथ ही आपको यहां IP68 रेटिंग के साथ पानी और धुल से सुरक्षा भी मिलती है। इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मौजूद है और स्टीरियो स्पीकरों के साथ Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट भी है, जो बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस का दावा करता है। अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें 5G SA / NSA, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS, ड्यूल सिम स्लॉट, USB टाइप-सी पोर्ट, NFC सपोर्ट, इत्यादि।

Δ