दरअसल सामने आये ताज़ा लीक के अनुसार MediaTek Dimensity 1300T चिपसेट केवल Honor के डिवाइसों में ही नज़र आएगा। ये नया चिपसेट नए एंड्राइड बेस्ड टैबलेट में आपको अच्छी परफॉरमेंस दे सकता है। लेकिन ये Honor V7 Pro के साथ बाज़ार में सामने आएगा। Honor का ये टैबलेट इस नए चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है, लेकिन ख़बर ये भी है कि इस नए चिपसेट को छः महीने तक इस्तेमाल करने के राइट सिर्फ Honor के पास ही है। यानि कि इस नए फ़्लैगशिप को कंपनी आगे अपने गेमिंग और हाई-एंड स्मार्टफोनों, टैबलेटों में लम्बे समय तक इस्तेमाल करने वालो है। हालांकि MediaTek ने अभी तक इस लीक पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि दोनों कंपनियों की डील के कारण ये चिपसेट हमें बाकी के स्मार्टफोनों में देर से देखने को मिलेगा, लेकिन कंपनी का कहना है कि MediaTek 1200 के मुकाबले इसमें आपको 30% तक बेहतर परफॉरमेंस मिलेगा। लेकिन अभी तक इस चिपसेट का कोई टेस्ट या बेंचमार्किंग स्कोर नहीं है, इसीलिए पुष्टि कर पाना मुश्किल है। हालांकि अफवाहों के अनुसार इसमें 40 प्रतिशत बेहतर GPU, 82% बेहतर AI परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये नया चिपसेट TSMC के 6nm तकनीक पर आधारित होगा और इसमें ARM Cortex-A78 CPU कोर होंगे। हालांकि GPU वही हो सकता है जो आपको Dimensity 1200 चिपसेट के साथ मिलता है – Mali-G77 MC9 और इसमें 9-कोर APU भी आएगा। इस नए चिपसेट की परफॉरमेंस की क्षमता Qualcomm के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के बराबर ही आंकी जा रही है। लेकिन अब वाकई में Dimensity 1300T कैसी परफॉरमेंस देता है, ये तो किसी स्मार्टफोन में इसके देखने के बाद ही कहा जा सकता है।   इस नए चिपसेट को कंपनी 26 जुलाई यानि की आज ही लॉन्च कर सकती है।

Δ