कैसे प्राप्त करे COVID 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व्हाट्सएप्प के जरिये:

इस प्रोसेस पर जाने से पहले सबसे जरूरी बात यह है की आपको हेल्पडेस्क नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा। सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस में +91-9013151515 इस नंबर को सेव करना होगा। प्रोसेस आसान करने के लिए आप इस नंबर को MyGoc WA ChatBot नाम से भी सेव कर सकते है।

वैक्सीन सर्टिफिकेशन व्हाट्सएप्प प्रोसेस

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp एप्लीकेशन पर जाये और नयी चैट के लिए सेव किये गये मोबाइल नंबर को सर्च करे।

“Download Certificate” क चैट विंडो में टाइप करे और सेंड करे इतकी सर्टिफिकेशन प्रोसेस की शुरुआत हो। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। अब यह OTP आप चैट में सबमिट करना होगा। अगर आके रजिस्टर्ड नंबर पर एक से ज्यादा मेम्बर शामिल है तो चैटबॉट आपको अलग अलग मेम्बर के सर्टिफिकेशन को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देता है। अब जिस मेम्बर का सर्टिफिकेट आपको डाउनलोड करना उसका सर्टिफिकेट नंबर आपको एंटर करना होगा।

जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट भेजा जायेगा।

नोट: अगर आपका सर्टिफिकेशन किसी और नंबर से रजिस्टर्ड होगा तो CoWIN चैटबॉट आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर को एंटर करने दोबारा OTP प्राप्त करना होगा। ऊपर बताये प्रोसेस के जरिये अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के एक्सपीरियंस को नीचे कमेंट बॉक्स में जरिये शेयर करे और लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।

Δ